मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद जिले में अब तक करीब 85 फीसदी गणना प्रपत्र जमा किए जा चुके हैं। शेष फार्म जमा करने के लिए सभी ने फोकस किया है। उप जिलाधिकारी सदर डा. राम मोहन मीणा ने बताया कि गणना प्रपत्र जमा करवाने के लिए सभी टीमें लगी हैं। आम जनता से अपील की वह गणना प्रपत्र जमा करने के लिए आखिरी तिथि का इंतजार नहीं करें। अपने बीएलओ अथवा ईआरओ को फार्म दे दें। जिससे समय से उनका डिजिटाइजेशन करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र में करीब 50 हजार फार्म जमा होने शेष हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...