मुंगेर, जून 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। विकास की प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी और उनकी सशक्तिकरण को लेकर चलाया गया महिला संवाद कार्यक्रम लगातार 62 दिनों के बाद बुधवार को भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। अबतक जिले के 9 प्रखंडों के कुल 772 जीविका ग्राम संगठनों में आयोजित इस संवाद श्रृंखला में लगभग 1.50 लाख जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं उनकी आकांक्षाओं व मुद्दों को संकलित कर नीतिगत कार्यवाही का आधार बनाया जा रहा है। अंतिम दिन के संवाद कार्यक्रम में मुंगेर, जमालपुर और टेटिया बंबर प्रखंड के कुल 18 ग्राम संगठनों में संवाद रथ के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लगभग 4,000 महिलाओं ने भाग लिया। इन सभी कार्यक्रमों का संचालन प्रखंड परियोजना प्रबं...