मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- मिर्जापुर। एसडीएम सदर ने पांच प्रतिशत से कम ऑनलाइन गणना प्रपत्र करने के आरोप में 98 बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।सभी बीएलओ मझवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर तैनात है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार को उसमें अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो नवंबर माह का वेतन रोक दिया जाएगा। एसडीएम की कार्रवाई से गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण में लगे बूथ लेवल अफसर में हड़कंप मच गया है। अधिकांश बीएलओ सुबह से ही करना प्रपत्र को ऑनलाइन करने में जुट गए हैं। मझवा विधानसभा क्षेत्र के कछवा के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज एव अन्य मतदान केंद्र पर गणना प्रताप को ऑनलाइन किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि शाम तक जमा हुए सभी गणना प्रपत्र ऑनलाइन कर दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...