गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रेलवे स्टेशन रोड स्थित सिंचाई विभाग के नलकूप परिसर में प्रस्तावित अत्याधुनिक एकीकृत मंडलीय कार्यालय का निर्माण के लिए पुराने भवन को ध्वस्त किया जाना है। इसलिए नलकूप परिसर में बने आवासों के रहवासियों में 45 परिवारों में 34 परिवार लोहिया फेज एक और दो, जबकि 11 परिवार वसुंधरा एन्क्लेव में शिफ्ट हो चुके हैं। वहीं, नलकूप कार्यालय को गोलघर स्थित जीडीए कांप्लेक्स में शिफ्ट करने के लिए 07 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है। वहां पांचवे और छठें तल पर कार्यालय बनाया जाएगा। उप श्रम आयुक्त कार्यालय परिसर में नलकूप विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए स्थायी आवास बनाया जाएगा। जीडीए के अधिशासी अभियंता सिविल राकेश प्रताप एवं सहायक अभियंता राज बहादुर सिंह ने इसकी भी तैयारी शुरू क...