लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में बुधवार तक 70 हजार से अधिक किसानों से 4.12 लाख मीट्रिक टन धान खरीद की गई है। किसानों को 852.24 करोड़ रुपये भुगतान किया गया है। बाजरा किसानों को बुधवार तक 168.39 करोड़ भुगतान किया गया है। खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 3.09 लाख मी.टन और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 0.86 लाख मी.टन धान की खरीद हुई है। राइस मिलों को 79112 मी. टन धान दिया गया और 78967 मी. टन केंद्रीय पूल में दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...