अयोध्या, सितम्बर 24 -- अयोध्या, संवाददाता। दीपोत्सव- 2025 की सफलता के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. एसएस मिश्र संग एडीएम सिटी योगानंद पाण्डेय और एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने अयोध्या के घाटों का निरीक्षण किया और कमियों से रूबरू हुए। दीपोत्सव के लिए अभी तक विवि से सम्बद्व महाविद्यालय और इंटर कॉलेज के 20 हजार वालेंटियर को रजिस्ट्रेशन हो चुका है। कुल 32 हजार वालेंटियर के लिए 30 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन तिथि निर्धारित की गई है। रामगनरी अयोध्या में आगामी 19 अक्तूबर को राम की पैड़ी सहित 56 घाटों पर 28 लाख से अधिक दीए बिछाए जाएंगे और 26 लाख 11 हजार 101 दीए जलाए जाएंगे। जिसके लिए महाविद्यालय और इंटर कॉलेज के वालेंटियर का आनलाइन पंजीकरण जारी है। इसके अलावा घाटों की स...