सीतामढ़ी, अगस्त 8 -- शिवहर। सरकार आपके द्वारा की तर्ज पर संचालित डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जिले में आयोजित विशेष विकास शिविरों के माध्यम से प्राप्त किए गए आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का आरंभ 14 अप्रैल को किया गया था। इस अभियान के तहत जिले में कुल 322 विशेष विकास शिविर का आयोजन जिले के सभी पांचो प्रखंडों के 53 पंचायत के 213 अनुसूचित जाति टोला में किया गया था। जिसमें लोगों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किया गया था। बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि शिविर में प्राप्त आवेदनों में से अभी तक लगभग 16 हजार आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है। बैठक में उप...