पूर्णिया, फरवरी 16 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। प्रमंडल के चारों जिलों में अब तक लगभग 1000 के करीब बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है और उनके नियोजकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। इसे हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि श्रम विभाग का डंडा पूर्णिया प्रमंडल में लगातार चल रहा है। इसी क्रम में लगभग 100 बाल श्रमिक मुक्त कराए गए हैं और उन्हें बाल संरक्षण समिति के माध्यम से बाल गृह में भेजा गया। पूर्णिया प्रमंडल में बड़ी तेजी से बाल श्रम मुक्ति के लिए अभियान चल रहा है। प्रत्येक प्रखंड में दो दिनों का अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया है। मालूम हो कि बाल श्रम मुक्ति अभियान वर्षों से चल रहा है जिसमें वर्ष 2014 से लेकर अब तक पूर्णिया में 318 बच्चे, अररिया में 183 बच्चे, कटिहार में 228 बच्चे और किशनगंज में 207 बच्चे मुक्त हुए हैं जबकि चालू ...