नई दिल्ली, जुलाई 16 -- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई ) द्वारा उन व्यक्तियों के आधार नंबर को रद्द किया जा रहा है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। अब तक 1.17 करोड़ आधार नंबर को सत्यापन के बाद रद्द किया गया है। बाकी नंबरों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। आने वाले दिनों में भी बड़ी संख्या में आधार नंबरों को रद्द किया जाएगा। क्योंकि काफी नंबरों के सत्यापन का काम चल रहा है। प्राधिकरण की तरफ से जानकारी दी गई है कि यूआईडीएआई ने हाल ही में भारत के रजिस्ट्रार जनरल (आरजीआई) से आधार संख्या से जुड़े मृत्यु रिकॉर्ड को साझा करने का अनुरोध किया था। उसके बाद अब तक 24 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों से सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के माध्यम से लगभग 1.55 करोड़ मृत्यु व्यक्तियों का रिकॉर्ड साझा किया है, जिसके आधार पर सत्यापन किया जा रहा है। सत्याप...