फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। राज्य स्तरीय माफिया अनुपम दुबे की ओर से अपराध में अर्जित अवैध चल अचल संपत्तियों की कुर्की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक 1 अरब 71 करोड़ 9 लाख 24 हजार 895 रुपये की संपत्ति कुर्क करायी जा चुकी है। पुलिस का दावा है कि राज्य स्तरीय माफिया के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से जनता में पुलिस का इकबाल बुलंद हुआ है। पुलिस के मुताबिक माफिया अनुपम दुबे ने अपने गैंग सदस्यों के साथ मिलकर विगत कई वर्षोसे गिरोह बनाकर लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हुये अपराध कारित किए हैं। इस गिरोह का समाज में इतना अधिक आतंक है कि कोई व्यक्ति इनके खिलाफ सूचना या गवाही देने के लिए तैयार नही होता है। राज्य स्तरीय माफिया अनुपम दुबे के खिलाफ जघन्य घटनाओं में 65 मुकदमे दर्ज हैं। इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के अला...