सहरसा, मई 7 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड में शिक्षा विभाग की लापरवाही से स्कूलों मे पढ़ने वाले लगभग 15 हजार से भी अधिक बच्चों को अब तक किताब नहीं मिल पाया है। जबकि मई माह शुरू हो चुकी है और स्कूल से उत्तीर्ण बच्चों का अगले कक्षा में नामांकन भी हो चुका है। जिला मुख्यालय के द्वारा मिली जानकारी अनुसार मार्च माह के दौरान ही बीआरसी को किताब और कापी उपलब्ध करा दिया गया था। अभी तक 95 प्रतिशत स्कूल के द्वारा अब तक किताब का वितरण नहीं किया गया है। इधर बीआरसी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार प्रखंड के सभी सातों सीआरसी उच्च माध्यमिक विद्यालय ईटहरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय परसबन्नी, उच्च माध्यमिक विद्यालय सहुरिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय रसलपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय महारस, उच्च माध्यमिक विद्यालय सरबेला तथा उच्च माध्यमिक विद्याल...