कन्नौज, अगस्त 4 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पाकिस्तान चली गई नगर के मोहल्ला तृतीया की रहने वाली हलीमा बीवी से जुड़ी जमीनों का मामला उजागर होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने एक के बाद एक लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक एक सैकड़ा से भी अधिक बीघा जमीन को राज्य सरकार में दर्ज किया जा चुका है। चिन्हित की गई सभी जमीनों को शत्रु संपत्ति घोषित किए जाने की भी इसके साथ कार्रवाई चल रही है। हालांकि नगर की दो जमीनों पर तो बिल्डिंगें बनी है। सबसे बड़ी कसमकस उन दोनों जमीनों को लेकर चल रही है। नगर के मोहल्ला वृत्तीय में पाकिस्तान चली गई हलीमा बीवी से जुड़ी दो संपत्तियां चिन्हित की गई है दोनों संपत्तियों की क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पैमाइश भी की जा चुकी है और इन दोनों जमीनों को राज्य सरकार में दर्ज किया जा चुका है महत्वपूर्ण बात यह है कि इन दोनों जमीनों पर करीब एक सै...