पीलीभीत, सितम्बर 20 -- पीलीभीत। जनपद में बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में काम कर रहा है। पशुधन अधिकारियों समेत अन्य माध्यमों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। अब तक बर्ड फ्लू से जुड़े 2037 सैंपल भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बावजूद सीवीओ ने सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। तराई के जनपद में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा केंद्र के पशु चिकित्सा अधिकारी, पैरावेट समेत अन्य कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। हर दिन मुर्गीपालन फार्म का निरीक्षण कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश हैं। इसी दिशा में पशुपालन विभाग के अधिकारी काम कर रहे हैं। पिछले दिनों एक ट्रक मुर्गी पकड़ी गई थी, जो जांच रिपोर्ट आने के बाद बिक्री के लिए मंजूरी दे दी ग...