गंगापार, अगस्त 18 -- स्वतंत्रता दिवस पर जुमा के नमाज के दौरान मस्जिद के सामने तिरंगा यात्रा का डीजे बजने से रोकने पर दो समुदायों में हुए गालीगलौज व हाथापाई के बाद डीजे संचालक के तहरीर पर एक दर्जन आरोपियों पर दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अब तक नौ आरोपियों का चालान कर चुकी है। कूदर गांव में सोमवार को भी इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एहतियातन पुलिस ने पदयात्रा कर लोगों से शांति की अपील की। मामले में चार आरोपियों का पहले ही पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया था। सोमवार को भी अयान अली, जावेद अली, सुहेल अहमद, आमीन अली व मुजम्मिल का पुलिस ने शांति भंग में चालान किया। घटना के बाद से ही गाँव में पुलिस की सक्रियता के चलते विवाद नहीं बढ़ पाया। इंस्पेक्टर मांडा के नेतृत्व में लगातार गाँव में पुलिस गश्त जारी...