नई दिल्ली, मई 4 -- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को प्रसारित एक संदेश में कहा कि यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं पड़ी है और उम्मीद करता हूं कि आगे भी ऐसी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सरकारी टेलीविजन पर पुतिन का साक्षात्कार प्रसारित होने से पहले टेलीग्राम पर साक्षात्कार का संक्षिप्त वर्जन साझा किया गया है जिसमें पुतिन कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि रूस के पास यूक्रेन में संघर्ष को 'तार्किक निष्कर्ष' तक पहुंचाने की ताकत और साधन है। यूक्रेन द्वारा रूसी क्षेत्र पर किये जा रहे हमलों के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा, 'उन (परमाणु) हथियारों का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं थी ... और मुझे आशा है कि उनकी आवश्यकता नहीं होगी।' बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम करवाने के लिए अमेरिका भी बह...