कुशीनगर, अक्टूबर 29 -- सेवरही। रकबा जंगली पट्टी में आयोजित कैनसेट लांचिंग प्रतियोगिता में कुल 71 संस्थाओं के लगभग 600 युवा वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को 10 संस्थाओं के युवा वैज्ञानिकों की टीम ने प्रतिभाग किया। लेकिन 4 टीम ही प्रक्षेपण कर सकी। मंगलवार को 20 संस्थाओं से जुड़े युवा वैज्ञानिकों को प्रतिभाग करना था। लेकिन 10 टीम नेटवर्क प्रॉब्लम एवं अन्य ईश्यू के कारण कैनसेट लॉन्च नहीं कर सकी। सुबह 11 बजे से शुरू हुई लॉन्चिंग प्रक्रिया में नेटवर्क प्रॉब्लम, फागिंग, कैनसेट से सेटलाइट कनेक्ट नहीं होने के कारण युवा वैज्ञानिकों का दल परेशान हो गया। सोमवार को इस कार्यक्रम के पहले दिन दस में से चार कैनसेट का सफल परीक्षण एवं उसकी रिकवरी युवा वैज्ञानिकों द्वारा कर लिया गया था। जबकि 6 कैनसेट रॉकेट्री की लां...