कटिहार, अगस्त 14 -- कटिहार एक संवाददाता। सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि वार्ड प्रभावित इलाके में बुधवार को कुर्सेला में पांच बरारी में 11 मनिहारी में एक और अमदाबाद में तीन तथा मनसाही में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। उन्होंने बताया कि इन शिविर में 1491 लोगों का स्वास्थ्य जांच की गई। आवश्यकता के अनुसार 380 हैलोजन टैबलेट बांटा गया। साथ ही 25 किलो ब्लीचिंग पाउडर की भी छिड़काव की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक 3025 लोगों का इलाज स्वास्थ्य शिविर में किया गया है। सीएस ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है स्वास्थ्य शिविर में 61 प्रकार की आवश्यक दवाईयाँ उपलब्ध है। जिले के सभी प्रखंड अंतर्गत मुख्य औषधि में सर्प काँटने की दवा ओआरएस, हैलोजन, एंटीरेबीज, चूना, ब्लीचिंग पाउडर, जिंक टैबलेट क...