खगडि़या, जनवरी 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कृषि विभाग के योजनाओं के लाभ के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है। हालांकि फार्मर रजिस्ट्री के बने नियम किसानों के लिए परेशानी का भी सबब बना हुआ है। इसके बावजूद जिले के एक लाख 11 हजार किसानों में से अब तक 26 हजार 213 किसानों को फार्मर रजिस्ट्री किया जा चुका है। हालांकि इसमें से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 17 हजार 132 किसान भी शामिल हैं। वहीं जिले के पीएम किसान सम्मान निधि के किसानों को आने वाले दिनों में आने वाले किस्त से पहले ई केवाईसी कराया जाना जरूरी है। ऐसे में अब तक 78 हजार 939 किसानों को ई केवाईसी कराया जा चुका है। फार्मर रजिस्ट्री में किसानों ने नाम से नहीं जमीन होना बनी है समस्या : किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन के समय किसानों ने अपने पूर्वजों अथवा परिवार के अन्य लोगों क...