बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना की तिथियां दो बार हो चुकीं फेल गले की फांस मान परिभ्रमण की योजना को शिक्षक कर रहे नजरअंदाज अब तक जिले के महज 5 स्कूलों ने बच्चों को कराया परिभ्रमण शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा-बिल में सस्पेंस के कारण नहीं हो रहा अमल पिछला परिभ्रमण के बिल जमा करने के बाद भी नहीं किया गया है भुगतान बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हमेशा परिभ्रमण को लेकर उत्साहित रहते हैं। लेकिन, ऐसा लग रहा है कि इस बार जिले के राजकीय, राजकीयकृत व सहायता प्राप्त 399 मध्य विद्यालयों के उन हजारों बच्चों के परिभ्रमण का ख्वाब सपना ही रह जाएगा। क्योंकि, विभाग द्वारा जारी की गई मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना की तिथियां अब तक दो बार फेल हो चुकी हैं। संबंधित स्कूलों के शिक्षक इसे गले की फांस मानकर योजन...