पटना, सितम्बर 12 -- दुर्गापूजा शुरू होने में दस दिन से भी कम समय बचा है। नवरात्र की तैयारियां तेजी से हो रही हैं। पटना शहर में कई गगनचुंबी पंडाल तैयार हो रहे हैं और 15 फीट से ज्यादा ऊंची प्रतिमाओं का निर्माण चल रहा है। लेकिन अब तक पूजा-पंडाल संचालकों के पास इस वर्ष दुर्गापूजा आयोजन से संबंधित कोई गाइडलाइन नहीं मिला है। गाइडलाइन मिलने में हो रही देरी से दुर्गापूजा समितियां परेशान हैं। नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति डाकबंगला चौराहा के कोषाध्यक्ष अमित कुमार बरूआ बताते हैं कि पंडाल और प्रतिमाओं के निर्माण के पहले पूजा समितियों को गाइडलाइन मिलना चाहिए। लेकिन ऐसा होता नहीं है। पूजा शुरू होने के कुछ घंटों पहले पूजा समितियों को पंडाल की ऊंचाई और प्रतिमा निर्माण को लेकर हिदायत व निर्देश मिलने से परेशानियां होती हैं। पंडाल के मॉडल में अंतिम समय में ब...