कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- एक्सईएन जलनिगम से डीएम ने तीन दिन में मांगा जवाब मंझनपुर, संवाददाता। विकास खंड मंझनपुर के देवरा ग्रामसभा की पेयजल परियोजना तीन वर्ष में भी परवान नहीं चढ़ सकी। शासन का एक करोड़ 58 लाख रुपया खर्च होने के बाद ग्रामीणों को बूंद भर पानी का लाभ नहीं मिल रहा है। मामले में डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने एक्सईएन जलनिगम से दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। 12 नवम्बर को डीएम द्वारा ग्राम देवरा की जल जीवन मिशन अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कैम्पस गेट में ताला बंद है और कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है। इससे साफ हो गया कि परियोजना अभी क्रियाशील नहीं हो सकी है। नवम्बर 2022 को शुरू की गई परियोजना की लागत 158.04 लाख के सापेक्ष अभी तक ग्रामवासियों को बूंद भर पानी नहीं मिल सका...