नई दिल्ली, अगस्त 12 -- दिल्ली में बच्चा तस्करी की घटनाएं इतनी तेजी से बढ़ रही हैं कि सुप्रीम कोर्ट को खुद ही इस पर सख्त कदम उठाने पड़े। सोमवार को कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया, जिसमें इस अपराध को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का ब्योरा हो। जस्टिस जेबी पारदीवाला और आर महादेवन की बेंच ने इस समस्या की गहराई पर चिंता जताई और कहा कि अंतरराज्यीय गिरोह दिल्ली से बाहर तक अपना जाल फैला रहे हैं। कोर्ट ने सख्ती से कहा, 'हमें पता चलना चाहिए कि सरकार ने इस अपराध को काबू में करने के लिए क्या-क्या किया है।'गैंग की साजिश के सामने पुलिस की जांच कमजोर कोर्ट ने इस मामले को खुद संज्ञान में लिया और सीनियर एडवोकेट अपर्णा भट की मदद से सुनवाई की। उन्होंने दिल्ली में बच्चा तस्करी के दो आरोपियों को मिली जमानत के आदेशों की कॉपी ...