अररिया, नवम्बर 14 -- अब तक कोई नही तोड़ पाया दादा-पोता का अनूठा रेकॉर्ड, पोता तो दादा पर भी भारी 1952 से 2020 तक केवल दो ही राजनेता कुल मतदान का 50 प्रतिशत से अधिक वोट लाकर जीते हैं चुनाव अररिया। वरीय संवाददाता अररिया सदर विधान सभा क्षेत्र के पास कई दिलचस्प उपलब्धि, आंकड़े व रिकार्ड हैं। खासकर दादा-पोता एक रिकार्ड को अब तक किसी ने नहीं तोड़ पाया है। यह रिकार्ड 50 प्रतिशत से अधिक वोट लाकर विजयी श्री होने का है। यह उपलब्धि जियाउर रहमान व उनके पोते आबिदुर रहमान के नाम है। खास बात यह कि दोनो कांग्रेस से इस उपलब्धि को साथ लेकर विधान सभा पहुंचे थे। दादा ने यह उपलब्धि 1957 में तो पोता ने 2015 व 2020 के विस चुनाव में हासिल किया है। अररिया विस क्षेत्र में इस तरह का रिकार्ड किसी के पास नहीं है। इस बार भी आबिदुर रहमान कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुना...