जबलपुर, मई 1 -- मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में करीब दो महीने पहले बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई थी, अब इस मामले को लेकर हाई कोर्ट पुलिस पर भड़क गया है और उसने नोटिस जारी कर प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों से जवाब मांगा है। दरअसल अदालत का गुस्सा इस बात पर फूटा कि इस केस में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, और पुलिस आरोपियों का पता तक नहीं लगा पाई है, जिसके बाद हाई कोर्ट ने इस अक्षमता को लेकर पुलिस से जवाब मांगा है। यह घटना इस साल 10 फरवरी को सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र में हुई थी। मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसके कैत और जस्टिस विवेक जैन की खंडपीठ ने घटना के संबंध में सिवनी कलेक्टर और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। कोर्ट ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है कि इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई...