नई दिल्ली, जनवरी 2 -- AI कंपनी OpenAI ने भारत के यूजर्स के लिए एक बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। कंपनी ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन को पूरे 12 महीनों के लिए फ्री दे रही है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और खास तौर पर भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। आमतौर पर ChatGPT Go एक पेड प्लान है, लेकिन इस प्रमोशन के तहत आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन फीस के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।ChatGPT Go ऑफर में क्या-क्या मिलेगा? ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को फ्री वर्जन की तुलना में कहीं ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें लेटेस्ट AI मॉडल का एक्सेस, ज्यादा मेसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड और एनालिसिस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, कस्टम GPT टूल्स और तेज रिस्पॉन्स स्पीड भी Go प्लान का हिस्सा है, जो इसे प्रोफेशनल और क्रिएटिव यूज के लिए ज्...