कानपुर, नवम्बर 23 -- विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अब तक एक लाख मतदाता संदिग्ध पाए गए हैं। इनका नाम जल्द ही मतदाता सूची से कटेगा। मजिस्ट्रेट और बीएलओ की ओर से सभी मतदाताओं का क्रॉस चेक किया जाएगा। तब उनको नाम काटा जाएगा। फिलहाल बीएलओ की प्राथमिक जांच में मतदाता संदिग्ध पाए गए हैं। इसमें 50 हजार मतदाता स्थायी तौर पर जिले या अपने निर्धारित घर से शिफ्ट हो चुके हैं। इनका कोई अता पता नहीं हैं। 30 हजार मतदाताओं की मौत हो चुकी है। बावजूद इनके नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं। पांच हजार मतदाताओं का पता ही नहीं चल रहा है। 8500 मतदाताओं का नाम दो जगह चल रहा है। फिलहाल क्रास वेरीफिकेशन करने के बाद इन नामों को मतदाता सूची से हटाया जाएगा। एडीएम फाइनेंस विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि लगातार बीएलओ मानीटरिंग करने घर-घर जा रहे हैं। वह गणना प्रपत्र इकट्ठा कर ...