नई दिल्ली, मई 30 -- Monsoon Tracker: इस साल निर्धारित समय से पहले चल रहे मॉनसून ने ना केवल केरल में दस्तक दी है बल्कि अब तक यह देश के 18 राज्यों में पहुंच चुका है। इनमें से 14 राज्य तो मॉनसून से सराबोर हैं। वहां खूब बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अब तक मॉनसून केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा और आंध्र प्रदेश और पूर्वेत्तर के सभी सात राज्यों को पूरा कवर कर चुका है, जबकि यह महाराष्ट्र के करीब आधे हिस्से में पहुंच चुका है। इसी तरह मॉनसून 29 मई की शाम तक छत्तीसगढ़ और ओडिशा के दक्षिणी भागों और पश्चिम बंगाल के ऊत्तरी पहाड़ी इलाकों में दस्तक दे चुका है।किस राज्य में मॉनसून पहुंचने का क्या है निर्धारित समय? केरल में आमतौर पर एक जून को मॉनसून दस्तक देता है लेकिन इस साल यह करीब 12 दिन पहले ही वहां पहुंच चुका है। इसी तरह...