सहरसा, नवम्बर 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता । अब जल्द ही सोनवर्षा कचहरी और जलई ओपी अपने मूल थाना से अलग होकर स्वतंत्र रूप से कार्य करने लगेगा। वर्तमान में सोनवर्षा कचहरी सदर अंचल अंतर्गत सदर थाना का सहायक थाना क्षेत्र के रूप में कार्यरत है। वही जलई ओपी का मूल थाना महिषी है। बीते छह अक्टूबर को हीं इस संबध में अधिसूचना जारी की गई है। चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इस पर कार्यवाही होने की संभावना है। नई अधिसूचना में बनगांव थाना में शामिल ढोली गांव को अब सोनवर्षा कचहरी थाना में शामिल कर दिया गया है। जिसके कारण ढोली गांव के लोग अपनी शिकायत और एफआईआर सोनवर्षा कचहरी थाना में दर्ज कराएंगे। इसके अलावा पूर्व में जो भी गांव सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में शामिल था और जिसकी रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज होती थी वह सोनवर्षा कचहरी थाना में हीं दर्ज होगी। ...