आजमगढ़, नवम्बर 27 -- आजमगढ़, संवाददाता। दुकान, मकान, भूमि की किराएदारी के लिए अब लोगों को जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। ढाई हजार रुपये देकर वार्षिक अनुबंध रजिस्टर्ड करा सकेंगे। सरकार के इस नए फैसले से किराएदारों के साथ ही भू-मकान स्वामियों को भी बड़ी राहत मिली है। शासन के निर्देश पर किरायानामा की स्टांप ड्यूटी का नए सिरे से दर निर्धारण की गई है। प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अमित गुप्ता ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। शासन के इस आदेश के बाद मकान दुकान, भूमि को किराए पर देने वाले मालिक और किराएदारों को काफी सहूलियत मिलेगी। अनावश्यक धनराशि भी व्यय नहीं करनी पड़ेगी। नए निर्णय के अनुसार, एक वर्ष से कम अवधि तक यानि 11 महीना के लिए लोग अब स्टांप फीस के अनुसार सिर्फ ढाई हजार रुपये देकर किरायानामा का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसी प्रकार ...