अलीगढ़, अगस्त 5 -- अतरौली। तहसील क्षेत्र के दादों छर्रा आदि ग्रामीण अंचलों में ड्रोनकी आ रही खबरों के साथ अब अतरौली कस्बे में आस पास ड्रोन मडराने की शिकायतें कोतवाली पुलिस के पास भी पहुच रही है। पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची मगर ड्रोन से संबधित कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। ड्रोन की बढ़ रही शिकायतों के चलते लोगों में भय का वातारण बनता जा रहा है। दिन ढलने के बाद महिलाएं बच्चों को घर से निकलने पर प्रतिबंध लगाती नजर आ रही है। इन अफवाहों के बीच नगर में लोग भयभीत है। कोतवाली प्रभारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि उनके पास ड्रोन से संबधित मैसेज आया था जिस पर पुलिस मौके पर भी पहुंची मगर वहां पर कुछ नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...