नई दिल्ली, जुलाई 28 -- हापुड़ में ड्रोन का शोर मचा हुआ है। इसके चलते लोग जमकर अफवाहों को फैला रहे हैं और गांव मोहल्लों से निकलने वालों के साथ मारपीट कर रहे हैं। थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में रविवार की देर रात को गांव में घूम रही युवती को ग्रामीणों ने चोर समझकर उसके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने युवती को गांव में घुमाया और युवती को वापस भेज दिया। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आसमान में ड्रोन उड़ने की अफवाह धौलाना तक पहुंच गई है। लोगों का कहना है कि चोर ड्रोन उड़ाकर चोरी समेत अन्य वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रविवार की रात को एक युवती गांव से निकल रही थी। इस दौरान किसी ग्रामीण ने आसमान में ड्रोन उड़ने की बात ग्रामीणों को बता दी। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और ग्रामीण घरों के बाहर लाठी डंड...