नई दिल्ली, अगस्त 27 -- एमसीडी दिल्ली में आवारा कुत्तों के लिए आवाज बुलंद करने वालों की दरियादिली का 'वेलकम' करने वाली है। दिल्ली नगर निगम यानी MCD ने आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर अपने प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत एमसीडी ने आवारा कुत्तों को खाना खिलाने की जगहों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है। ये जगहें सुप्रीम कोर्ट के हाल के आदेश के बाद सभी 250 वार्डों में निर्धारित की जानी हैं।डॉग लवर से मांगेगी मदद अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एमसीडी उन डॉग लवर्स और जानवरों के लिए काम करने वालों से मदद मांगेगी जो कुत्तों को खाना खिलाने के लिए जगह दे सकते हैं। एमसीडी ने शहर भर में आवारा कुत्तों के लिए तयशुदा जगहों की पहचान करने की योजना बना रही है। इसके लिए सभी 250 वार्डों में जगहों को तय करने के लिए बैठकें हो रही हैं।सु...