हापुड़, अप्रैल 8 -- अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाकर दलाल पकड़ने की आवश्यकता नहीं रहेगी। क्योंकि प्रदेश में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। जिसके चलते हापुड़ में भी एक साल में सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। यह सेंटर चालकों को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की जिम्मेदारी भी निभाएगा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, पीलीभीत, शहाजहांपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद के बाद अब गाजियाबाद और हापुड़ में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर बनना शुरू हो गया है। तैयार हो रहे ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में लोगों को वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ड्राइविंग सेंटर को रिलायंसर रोड पर पिलखुवा के पास खोला गया हैं। जहां जिले में दो और चार पहिया गाड...