प्रयागराज, सितम्बर 3 -- प्रयागराज। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या का खुलासा के बाद अब पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में जुटी है। ताकि रेलवे लाइन पर मिले लावारिस क्षत विक्षत शव के दाह संस्कार के बाद उसकी असली पहचान हो सके। हत्यारोपियों के बयान के आधार पर लावारिस शव को पूर्व जिपं सदस्य का माना गया था। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए अब मृतक के पिता व बेटे के डीएनए का शव के डीएनए सैंपल से मिलान किया जाएगा। ताकि लावारिस शव के दावे की सत्यता की जांच पूरी की जा सके। नवाबगंज क्षेत्र के हथिगहा मोहम्मदपुर निवासी 40 वर्षीय पूर्व जिपं सदस्य रणधीर यादव 22 अगस्त को लापता हो गए थे। लापता होने के छह दिन बाद पुलिस ने रणधीर यादव की हत्या का खुलासा किया था। पुलिस के अनुसार, रणधीर यादव की उसके दोस्त उदय यादव ने उसकी पत्नी से संबंध होने की वजह से...