जमशेदपुर, अगस्त 12 -- एमजीएम अस्पताल डिमना में एक्स-रे मशीन जल्द ही शुरू हो सकती है। इसके लिए नए भवन में मशीन पहुंच चुकी है। अबतक एक्स-रे के लिए मरीजों को दूसरी जगहों पर भटकना पड़ रहा था। एमजीएम अस्पताल साकची से डिमना के नए भवन में तो शिफ्ट हो गया था, लेकिन वहां से एक्स-रे मशीन को नहीं लाया जा सका था। मशीन को साकची से खोलकर डिमना में शिफ्ट करने के लिए कंपनी 10 लाख रुपये की मांग कर रही थी। फिलहाल, वहां से पोर्टेबल मशीन लाकर लगा दी गई थी, जिसकी क्षमता कम थी। ऐसे में मरीजों का एक्स-रे तो हो रहा था, लेकिन कमर, पेट आदि के बेहतर फोटो न मिलने के कारण उन्हें बाहर जाकर कराना पड़ता था। साकची में बेहतर और डिजिटल एक्स-रे मशीन रहने के बावजूद मरीजों को बाहर जाना पड़ रहा था। इस स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने फिर से पहल की और उसी कंपनी से 8 लाख र...