बहराइच, जून 20 -- बहराइच, संवाददाता। परिवार नियोजन के क्षेत्र में एक नई और नवाचारी पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेजवापुर में उम्मीद परामर्श केंद्र का उद्घाटन सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिषेक अग्निहोत्री ने किया। यह प्रदेश का पहला ऐसा केंद्र है जहां लाभार्थियों को परिवार नियोजन के विकल्पों की जानकारी ऑडियो-विजुअल माध्यम से दी जाएगी। यह पहल पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया मोबियस फाउंडेशन के सहयोग से संचालित उम्मीद परियोजना के अंतर्गत शुरू की गई है। अधीक्षक ने बताया कि परामर्श केंद्र में एलईडी स्क्रीन, जागरूकता फिल्में और गर्भनिरोधक साधनों का डेमो सेटअप उपलब्ध कराया गया है। यहां प्रशिक्षित स्टाफ नर्सों द्वारा गुणवत्तापूर्ण काउंसलिंग दी जाएगी, जिससे सेवाएं सतत और भरोसेमंद बनी रहें। यह पहल विशेषकर दो गर्भधारण के बीच कम से कम तीन साल का अंतर सु...