वाराणसी, अगस्त 26 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने सोमवार को डीआरएम आफिस में मंडल नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया। नए नियंत्रण कक्ष में सभी कंट्रोल बोर्ड की डिजिटल टच स्क्रीन सुविधा है। इस पर गाड़ियों के आवागमन रियल टाइम में दर्ज होता है। इस सुविधा के शुरू होने से नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी पर यात्रियों को अब ट्रेनों की और सटीक सूचना मिलेगी। इससे पहले एक दिनी दौरे पर आईं महाप्रबंधक सुबह दस बजे बनारस स्टेशन पर पहुंचीं और सबसे पहले यात्री सुविधाओं का हाल जाना। प्लेटफार्म संख्या आठ पर स्थित वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालयों, अति विशिष्ट कक्ष और फूड प्लाजा की व्यवस्था देखी। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया तथा सामान्य यात्री हाल में एक स्टेशन एक उत्पाद स्टालों, लगेज स्कैनर, बाटल क्राशर मशीन, एटीवीएम, पूछताछ और टिक...