कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कभी लोगों के दिलों में "लाल पोस्ट बॉक्स" की छवि लिए डाकघर अब आधुनिकता की राह पर तेज़ी से अग्रसर है। समय के साथ कदमताल करते हुए भारतीय डाक विभाग ने खुद को पूरी तरह हाईटेक बना लिया है। मैनुअल कार्यप्रणाली को अब डिजिटल सिस्टम ने पूरी तरह से बदल दिया है - जिससे ग्राहकों को न केवल सुविधा मिल रही है बल्कि सेवाओं की विश्वसनीयता और गति भी कई गुना बढ़ गई है। झुमरीतिलैया डाकघर के पोस्टमास्टर गोपाल प्रसाद लाहरी बताते हैं कि आज डाकघर का हर काम कंप्यूटराइज हो गया है। पहले जहां लोगों को जरूरी पत्र या मनी ऑर्डर भेजने में कई दिन लग जाते थे, वहीं अब ऑनलाइन मनी ट्रांसफर और स्पीड पोस्ट की सुविधा से कुछ ही मिनटों में लेनदेन संभव हो गया है। उन्होंने बताया कि अब डाकघर के ग्राहक देश के किसी भी कोने में जमा और निकासी...