कटिहार, जुलाई 18 -- कटिहार। डाक मण्डल के ग्राहकों को भी अब डिजिटल लेन देन की सुविधा मिलेगी l डाक घर के सिस्टम को आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर से लैस किया जाएगा l पोस्टल डिपार्टमेंट के ईस्ट जोन में कटिहार का चयन पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है l सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने को लेकर 19 और 21 जुलाई को डाक घर में वित्तीय लेन देन का काम बंद रहेगा l इस सॉफ्टवेयर से डाक विभाग के कर्मियों को बायोमैट्रिक्स लॉगइन मिलेगा l इससे डाक घर के काम काज की दक्षता में सुधार आएगा l पोस्टमैन भी जीपीएस सुविधा के तहत वितरण कार्य कर सकेंगें l ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बैंकिंग सुविधा नहीं है, वहां वित्तीय समावेशन को बढावा देना भी इसका उद्देश्य है l ग्राहक क्यूआर कोड का कर सकेंगे उपयोग नई सुविधा से डाक घर के ग्राहक क्यू आर कोड का उपयोग कर डिजिटल भुगतान कर सकेंगे l इससे लेन देन...