हाथरस, अगस्त 8 -- हाथरस। डाक विभाग बदलते परिवेश में खुद को हाईटेक करने में जुटा हुआ है। बीते दिनों शहर के मुख्य डाकघर के अलावा सभी ब्रांच आफिसों के सिस्टम को अपडेट किया गया है। अब घर घर डाक पहुंचाने वाले डाकिया कागज पर हस्ताक्षर बल्कि मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को मांगेंगे। इससे काम में तेजी आएंगी। साथ आए दिन काम में आने वाली परेशानियों पर विराम लगेंगा। डाक विभाग ने काम में तेजी लाने के लिए फाइव जी तकनीकी से युक्त नए सॉफ्टवेयर एडवांस पोस्टल टैक्नोलॉजी यानि एटीपी आईटी टू पाइंट शून्य से अपडेट किया गया है। इस सिस्टम के अपडेट होने के बाद डाकियों को डाक बांटने में आसानी होगी। ग्राहकों को ओटीपी डाक प्रदान की जाएगी। इसके लिए ग्राहकों को पोस्ट करते समय डाक लेने वाले का मोबाइल नम्बर दर्ज कराना होगा। डाकिया जब पार्सल ग्राहक को देगा तो उससे ओटीपी अपने...