चक्रधरपुर, मई 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के इंजनों में फाग पासिंग डिवाइस लगाने को मंजूरी दे दी है। इससे अब रेलवे ट्रेनों में फाग पासिंग डिवाइस लगाएगा। जिससे घने कुहासे में भी लोको सह सहायक पायलटों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में सहूलियत होगी। बतातें चले कि एआईआरएफ की प्रमुख मांगों में से एक बड़ी मांग को रेलवे बोर्ड ने संज्ञान में लेते हुए सभी इंजन रिपेयरिंग शेड और इंजन कारखाने को एक आदेश जारी कर एफएसडी(फाग सेफ्टी डिवाइस) को इंजन में ही स्थायी तौर पर लगाने का निर्देश दिया है। इस एफएसडी डिवाइस के इंजन में लग जाने पर सहायक चालकों का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा। लंबे समय से लोको पायलटों की शिकायत को देखते हुए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने इंजन में ही फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाने की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...