नई दिल्ली, अगस्त 31 -- भारत में नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा पर लंबी कतारें और गाड़ियों की रफ्तार थम जाना अब इतिहास बनने जा रहा है। जी हां, क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देश का पहला मल्टी-लेन फ्री-फ्लो (MLFF) टोलिंग सिस्टम शुरू करने का बड़ा ऐलान किया है। इस सिस्टम की शुरुआत गुजरात के चोरयासी टोल प्लाजा (NH-48) से होगी, जहां गाड़ियां बिना रुके टोल भर सकेंगी। यानी अब टोल प्लाजा पर न बैरियर लगेगा, न गाड़ी रोकनी पड़ेगी, बस फास्टैग और नंबर प्लेट से ऑटोमैटिक पेमेंट हो जाएगा। यह भी पढ़ें- Rs.1 लाख से Rs.2 लाख तक डिस्काउंट, मारुति की इन 6 कारों को सस्ते में खरीदने का मौकाक्या है Multi-Lane Free Flow (MLFF) सिस्टम? MLFF एक हाई-टेक टोलिंग सिस्टम है, जिसमें टोल लेने के लिए RFID रीडर और ANPR कैमरे (Automatic Number Plate Recognition) ल...