नई दिल्ली, जुलाई 17 -- टेस्ला (Tesla) ने चीन के बाजार के लिए अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y का नया और बड़ा वर्जन मॉडल Y L (Long Wheelbase) पेश किया है। यह कार अब पहले से लंबी, ऊंची और ज्यादा लोगों के बैठने के लिए तैयार है। खास बात ये है कि इसमें अब तीन रो (3-Row) की सीटिंग मिलेगी, यानी यह SUV अब 6 लोगों को आराम से बैठाने में सक्षम होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अर्टिगा और बलेनो के सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग मिलेंगे, कंपनी ने कीमतें भी बढ़ाईंकैसी है नई Model Y L? लीक हुई जानकारी के मुताबिक टेस्ला मॉडल Y L (Tesla Model Y L) की लंबाई 4.98 मीटर, चौड़ाई 1.92 मीटर और ऊंचाई 1.67 मीटर होगी। यह मौजूदा मॉडल वाई (Model Y) से 179 मिमी. लंबी और 44 मिमी. ऊंची है, यानी अब इसमें और ज्यादा लेगरूम और हेडरूम मिलेगा। इसमें पीछ...