नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- टेस्ला (Tesla) ने चुपचाप अपने भारत-स्पेसिफिक मॉडल-Y में अपडेट किया है। अब लॉन्ग रेंज RWD (Long Range RWD) वैरिएंट में बड़ी बैटरी ऑफर की जा रही है, जिससे इसकी रेंज पहले से और भी बढ़ गई है। इसमें पहले 78.1kWh वाला बैटरी पैक मिलता है, जो 622 किमी. (WLTP) की रेंज ऑफर करती है। वहीं, अब इसमें 84.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 661 किमी. (WLTP) है, यानि टेस्ला (Tesla) ने लॉन्ग रेंज RWD वैरिएंट में 39 किमी. की रेंज बढ़ाई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- चल गया मारुति की नई-नवेली SUV का जादू, सितंबर में इसे 4261 लोगों ने खरीद डालास्टैंडर्ड RWD ट्रिम में कोई बदलाव नहीं स्टैंडर्ड RWD (Standard RWD) ट्रिम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अभी भी 64 kWh बैटरी के साथ आती है और इसकी रेंज 500 कि...