देवरिया, मई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। शादी विवाह में आए दिन हो रही चोरी व हत्या की घटनाओं को देखते हुए अब पुलिस वैवाहिक कार्यक्रम में टेंट लगाने वालों को सीसी कैमरे लगाने के लिए जागरूक करने की तैयारी में है। अगर कार्यक्रमों में सीसी कैमरे लगने लगे तो चोरी, छिनैती व हत्या जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेंगे। जल्द ही जिले की पुलिस इसके लिए टेंट वालों के साथ बैठक कर योजना बना सकती है। पुलिस त्रिनेत्र अभियान चला रही है। इसके तहत लोगों को सीसी कैमरे लगाने के लिए जागरूक कर रही है। खुद भी पुलिस विभाग की तरफ से जगह-जगह सीसी कैमरे लगाए गए हैं और उसका कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम से ही हर गतिविधि पर नजर रखती है। जब भी कोई अपराध जिले में होते हैं, पुलिस त्रिनेत्र अभियान के तहत जोड़े गए सीसी कैमरों का फुटेज खंगालने में जुट ज...