नई दिल्ली, जनवरी 16 -- इन दिनों फोर-व्हीलर में सेफ्टी फीचर्स को लेकर कई नए-नए इनोवेशन देखने को मिल रहे हैं। साथ ही, इसमें कई ADAS जैसे कई शानदार सेफ्टी फीचर्स भी जुड़ते जा रहे हैं। अब सेफ्टी की इस लिस्ट से टू-व्हीलर भी पीछे नहीं हैं। पहले जहां इसमें कॉम्बी ब्रेक और डिस्क ब्रेक जैसी सेफ्टी मिलती है। अब इसमें सेफ्टी का एक नया चैप्टर जुड़ने जा रहा है। दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प अब अपने टू-व्हीलर में ARAS (एडवांस्ड राइडर असिस्टेंस सिस्टम) की सेफ्टी देगी। जिसे हाल ही में अल्ट्रावायलेट X-47 में देखा था। हीरो मोटोकॉर्प अपने फ्रेंच कंपनी वालिओ (Valeo) के साथ एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप करके इस फील्ड में कदम रख रही है। दोनों ब्रांड्स ने मिलकर मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के लिए रडार-बेस्ड ARAS टेक्नोलॉजी डेवलप की है। हीरो और वालिओ के कुछ प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट अ...