प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अब टूरिस्ट बसों के रुकने के लिए जिले में निजी बस अड्डों का संचालन किया जा सकेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश स्टेज कैरिज बस अड्डा, कांटैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क नीति के तहत प्रशासन भी सहयोग करेगा। यही नहीं निजी बस अड्डे की स्थापना करने वाला व्यक्ति पार्किंग शुल्क भी वसूल कर सकेगा। जिले में मनमाने तरीके से सवारियां भरने और उतारने के लिए निजी बस चालक सड़क और हाईवे किनारे बसें खड़ी कर देते हैं। इससे सड़क पर अतिक्रमण होता है और हादसे की संभावना बढ़ जाती है। शुक्रवार को कैंप कार्यालय पर एडीएम आदित्य प्रजापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अफसरों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शासन की नीति के तहत टूरिस्ट बसों के ठहराव के लिए कोई भी अपनी निजी भूमि अथवा लीज पर ली गई भूमि पर निजी बस अड्ड...