नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram अब मोबाइल की स्क्रीन से निकलकर सीधे आपके टीवी तक पहुंचने की तैयारी में है। अगर आपको कभी लगा कि फोन पर Reels देखने में मजा नहीं आ रहा है, तो Instagram का नया कदम इस एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकता है। Meta की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक रूप से Reels पर फोकस करने वाला एक नया TV ऐप लॉन्च करने का ऐलान किया है। पिछले कुछ महीनों से Instagram के TV ऐप को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं और अब कंपनी ने खुद इसे कन्फर्म कर दिया है। Instagram का कहना है कि इस ऐप को लॉन्च करने के पीछे यूजर्स का वह रिएक्शन है, जिसमें उन्होंने बताया कि Reels को साथ बैठकर टीवी पर देखना ज्यादा मजेदार और एंटरटेनिंग होता है। इसी सोच के साथ यह ऐप 'shared viewing experience' को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ...