पूर्णिया, जुलाई 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। टीबी के रोगी अब दवा का सेवन करने के बाद टॉल फ्री पर कॉल करेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्तर से विडियो कान्फ्रेंसिंग में प्राप्त निर्देश के आलोक में एक जुलाई से टीबी रोगी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निक्षय वेब पोर्टल पर करना अनिवार्य किया गया है। रोगी के प्राईमरी नम्बर से टॉल फ्री नम्बर 1800 313 7113 पर कॉल करना है। यह कॉल पूरी तरह से नि:शुल्क है। यक्ष्मा विभाग के डीपीएस राजेश शर्मा ने बताया कि टीबी रोगी प्रत्येक दिन दवा खाने के बाद अब टॉल फ्री नम्बर पर कॉल करना सुनिश्चित किया जाना है। इससे रोगी का ट्रीटमेंट डिजीटली अपडेट होगा। यूं कहे की इससे यह पता चलेगा कि टीबी के रोगी प्रत्येक दिन दवा का सेवन कर रहे हैं या नहीं है। इसकी पूरी जानकारी प्रत्येक दिन सरकार तक पहुंचेगी। इसका फायदा यह होगा की...