अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज (वीपीडी) के तहत यूनिवर्सल डिजिटल सर्विलांसेंस पोर्टल (यूडीएसपी) का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य चिकित्मा अधिकारी डॉ संजय शैवाल ने फीता काट कर किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शैवाल ने कहा कि डिजिटल निगरानी प्रणाली स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो न केवल रोगों की शीघ्र पहचान को सुनिश्चित करेगी, बल्कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावशील भी बनाएगी। उन्होंने अधिकारियों को पोर्टल के प्रभावी एवं सतत क्रियान्वयन का निर्देश दिया। कहा कि जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। पोर्टल का उद्देश्य टीकाकरण से रोके जा सकने वाले रोगों की डिजिटल निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ करना है। जिससे समय पर रोगों की पहचान, रिपोर्ट...